• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Test Blog

My Blog

  • News
    • World
    • Contact Us/Press Release
  • SC-ST-OBC
  • Women
  • Viral Reports
  • Legends

sukhad

आंगनवाड़ी बहनों ने अपने भाई-बेटे जैसा किया सीएम का अभिनंदन

September 24, 2022 by najhma Leave a Comment

झारखण्ड : मुख्यमंत्री आवास में आगंवाड़ी दीदियों द्वारा सीएम हेमन्त सोरेन, विधायक सुदिव्य कुमार व मंत्री जॉब मांझी का भाई-बेटे-बहन के रूप में ऐतिहासिक स्वागत व अभिनंदन. 

रांची : ज्ञात हो, राज्य सरकार द्वारा चयन एवं मानदेय समेत अन्य शर्त नियमावली -2022 को मंजूरी देने के खुशी में, झारखण्ड की आंगनवाड़ी बहनों द्वारा सीएम सोरेन का आभार मुख्यमंत्री आवास पहुँच कर जताया गया. निश्चित रूप से यह झारखण्ड के लिए एक ऐतिहासिक पल था. झारखण्ड की इन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका की दीदियों द्वारा सीएम हेमन्त सोरेन का, विधायक सुदिव्य कुमार और मंत्री जॉब माझी का स्वागत और अभिनंदन अपने भाई-बेटे-बहन के रूप में किया गया. 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी राज्य की आंगनवाड़ी दीदियों का स्वागत अपनी माता-बहन की तरह करते दिखे. मुख्यमंत्री आवास में सीएम ने आंगनवाड़ी दीदियों को घर जैसा माहौल दिया. वह खुशी से मादर-नगाड़े के थाप पर नाच रही थी, झूम रही थी, गा रही थी. अपने सीएम को हिम्मत दे रही थी, आशीर्वाद दे रही थी, बलईया ले रही थी, उत्सावर्धन कर रही थी. निश्चित रूप से झारखण्ड के राजनीति में, सीएम आवास के लिए ऐतिहासिक पल था.

आंगनवाड़ी दीदियों की समस्या से मुझे होती थी पीड़ा – सीएम 

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी दीदियों से कहा कि आपकी समस्या देख मुझे काफी पीड़ा होती थी. जब आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी तो यह निर्णय लिया गया कि आपकी समस्याओं का समाधान होगा. आपके लिए नई मानदेय और सेवा शर्त नियमावली बनाई गई है. जो आपको, आपके परिवार को और आपके आने वाली पीढ़ी को बेहतर जीवन और सुरक्षित भविष्य देगा. 

दैनिक कर्मी, अनुबंध कर्मी या स्थाई कर्मी, जो कोई भी सरकार को अपनी सेवा दे रहे हैं, उन सभी की समस्याओं की चिंता सरकार कर रही है. सरकार ने कई बड़े निर्णय भी लिए हैं. जब से हमारी सरकार आई है, राज्यवासियों को सड़कों पर आंदोलन या धरना- प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. क्योंकि, हम आपकी मांगों को पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने के प्रयास में जुटे हैं. 

राज्य के स्वाभिमान और राज्य वासियों के मान-सम्मान से समझौता नहीं

राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सुसज्जित किया जाएगा. केंद्रों में बिजली-पानी और शौचालय समेत सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाएगी. आपके सुरक्षित भविष्य के मद्देनजर मानदेय एवं अन्य सुविधाओं को लेकर आगे भी सरकार द्वारा ठोस निर्णय ली जाती रहेगी. संसाधन जुटाए जा रहे हैं ताकि आपको बोनस दिया जा सके. 

झारखंड गरीब और पिछड़ा राज्य नहीं है, इसे साजिशन पिछड़ा बनाया गया है. पिछले 20 सालों में राज्य और यहां के जनमानस के प्रति सरकारों की संवेदना नहीं रही. हमारी सरकार जब से आई है, मूलवासी-आदिवासी सहित सभी गरीब और जरूरतमंद के हित में निर्णय ले रही है. हम राज्य के स्वाभिमान और राज्य वासियों के मान सम्मान से समझौता नहीं होने देंगे. राज्यवासियों का हक-अधिकार हर हाल में मिलेगा.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू होगा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण काफी कारगर रहा था. अब इस कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. उनके द्वारा जनता से आग्रह किया गया कि इस चरण में भी वह सरकार की योजनाओं से जुड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण करेंगे.

सुखाड़ से भी आंगनवाड़ी दीदियों व राज्यवासियों के सहयोग से जीतेंगे जंग -सीएम 

ज्ञात हो, कम बारिश के कारण झारखण्ड में सुखाड़ के हालात पैदा होने की आशंका जतायी जा रही हैं. हेमन्त सरकार ने इससे निबटने हेतु कमर कस चुकी है. इस संदर्भ में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर चिंतित है. इसे निपटे हेतु राज्य सरकार किसान-मजदूरों और ग्रामीणों के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारने का प्रयास कर रही है. सीएम का मानना है कि सुखाड़ के कारण राज्य में पलायन की आशंका बढ़ चली है। 

ऐसे में जनता को इस विषम परिस्थति में अपने ही गांव-घर में रोजगार मिल सके इसका प्रबंध किया जा रहा है. ताकि राज्य में पलायन को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी दीदियों से कहा कि जिस तरह आप ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन कराया था. उसी तरह सुखाड़ से भी निपटने में सरकार को सहयोग करें. आपकी मदद से हम निश्चित तौर पर सुखाड़ से जंग में जीत हासिल करेंगे. राज्य की इन वीरांगनाओं को जैसे इस शब्द का इंतजार था उन्होंने एक स्वर में हामी भरी.

Filed Under: Women Tagged With: #anganvadi, anganvadi staff, cm house, hemant government, hemant soren, hemant soren house, jharkhand government, sukhad

जनपक्ष में झारखण्ड को हर जंग जिताने को हेमन्त सरकार तैयार

September 21, 2022 by najhma Leave a Comment

कल्याणकारी योजनाओं से हर गरीब को जोड़ा जा रहा है. कोरोना की भांति सुखाड़ से हर जंग जीतने को तैयार है झारखण्ड. ग्रामीण अर्थव्यवस्था मिली है मजबूती. 

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि सरकार को राज्य के हर व्यक्ति के सुख-दुख की चिंता है. हर मोर्चे पर सरकार हमेशा राज्य की जनता के साथ खड़ी है. जनसमस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अलग राज्य, झारखण्ड गठन के बाद से राज्य में समस्याओं का अंबार खड़ा कर दिया गया है. हेमन्त सरकार में राज्य उन तमाम समस्याओं पर जीत हासिल कर विकास की पटरी पर सरपट दौड़ाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है. साथ ही राज्य को हर जंग जीतने को तैयार किया जा रहा है.

ज्ञात हो, राज्य के हर गरीब को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का सरहानीय प्रयास हो रहा है. हर गरीब व जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए समय समय पर पदाधिकारियों निर्देश भी दिया जा रहा है. ज्ञात हो, ख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने न्याययालय में लगभग सभी जनहित मामलों को जीती हैं. जो मौजूदा राजनीतिक परिवेश में किसी उपलब्धि से कम नहीं माना जकता है. 

कोरोना की भांति सुखाड़ से हर जंग जीतने को झारखण्ड तैयार  

झारखण्ड में सुखाड़ से निबटने हेतु सरकार ने समय रहते तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने संताल दौरे के दौरान कहा कि उनकी सरकार की पिछले 2 वर्षों तक कोरोना से जंग हुई और सरकार ने महामारी पर जीत हासिल की. अब राज्य में कम बारिश कारण सुखाड़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने सुखाड़ से जंग की तैयारी भी समय रहते शुरू कर दी है. 

सुखाड़ की त्रासदी के कारण राज्य में किसी भी किसानों-मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े. उन्हें अपने ही घर या गृह इलाके में रोजगार मुहैया हो, इस दिशा में सरकार पहले से ही कई योजनाएं बना रही है. सरकार ऐसे हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कोरोना महामारी की भांति ही झारखण्ड सुखाड़ की त्रासदी पर भी जीत हासिल करेगा.

हेमन्त सरकार में गंभीरता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को किया जा रहा है मजबूत 

मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि राज्य में बड़ी आबादी गांवों में बसती है जो राज्य के आर्थिक ढांचे का भार उठाती है. ऐसे में हमारी सरकार में प्राथमिकता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा रही है. सरकार की अधिकांश योजनाएं ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है. और कई अन्य योजनाएं बनायी जा रही है.

इस बाबत सरकारी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि योजना का लाभ ग्रामीणों को सहानुभूति और संजीदगी के साथ दें. ताकि रराज्य की जनता का राज्य के अर्थव्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हो. और यहां के लोग मान-सम्मान के साथ हक-अधिकार प्राप्त करते हुए राज्य के आर्थिक विकास को धार दे.

Filed Under: News in Hindi Tagged With: hemant government, hemant soren, jharkhand government, Jharkhand News, jharkhand population, sukhad

Primary Sidebar

© 2016–2025