• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Test Blog

My Blog

  • News
    • World
    • Contact Us/Press Release
  • SC-ST-OBC
  • Women
  • Viral Reports
  • Legends

jharkhand

हेमन्त राज में आरक्षण को मिला वास्तिक अर्थ, बड़ी आबादी को निजी क्षेत्र में आरक्षण से मिलेगा लाभ

January 4, 2022 by najhma Leave a Comment

झारखण्ड : हेमन्त शासन में पहली बार आरक्षण को मिला वास्तिक अर्थ. शहीदों के आश्रितों को 5% आरक्षण, निजी क्षेत्र में 75% और प्रतियोगिता परीक्षाओं में आरक्षणधारियों को मिला आरक्षण का लाभ…

रांची : भारत के संविधान में आरक्षण के प्रावधान जिस उद्देश्य से जोड़े गए थे, आजादी के 75 वर्ष बाद तक शायद ही झारखण्ड व देश के उन तबके को उसका लाभ मिल पाया है. झारखण्ड राज्य गठन के करीब 17 सालों तक भाजपा सत्ता में बनी रही. अंकलन के उपरान्त भाजपा द्वारा आरक्षण के नाम पर झारखण्डियों को केवल छलने का सच ही सामने विद्यमान है. लेकिन मौजूदा हेमन्त सरकार राज्य में आरक्षण के प्रावधानों को ईमानदारी के साथ लागू करने की दिशा में जरुर बढ़ी है. जो पूर्व की सताओं की तुलनातमक अध्ययन का स्रोत के रूप में भी सामने हो सकता है.

हेमन्त सरकार में जहाँ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के बच्चों को आरक्षण का लाभ मिला है, वहीं पहली बार झारखण्ड आन्दोलन के शहीदों, वृद्ध आन्दोलनकारियों व उनके आश्रितों को भी आरक्षण लाभ मिला है. साथ ही निजी क्षेत्रों की नियुक्तियों में स्थानियों को आरक्षण देने का फैसला आना, वंचित, दमित व गरीबों के अधिकारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता व संकल्प को परिभाषित करता है. इन महत्वपूर्ण फैसलों ने जहां राज्य की एक बड़ी आबादी के अधिकार को सुनिश्चित किया है, वहीं, हेमन्त सरकार मनुवादी सोच से ग्रसित भाजपा नेताओं को फिर से राजनीतिक पाठ पढ़ने को विवश भी किया है. 

शहीदों को पेंशन और उसके आश्रितों को 5% आरक्षण का लाभ

हेमन्त सरकार द्वारा फैसला लिया गया कि राज्य में शहीदों का दर्जा प्राप्त आन्दोलनकारियों के आश्रितों को सरकार 5% आरक्षण का लाभ देगी. 1 जनवरी को सरायकेला-खरसावां स्थित खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहले शहीदों की पहचान करेगी, फिर शहीदों के आश्रितों को पेंशन देगी. सीएम ने कहा कि खरसावां गोलीकांड के शहीद आश्रितों को भी नौकरी में 5% क्षैतिज आरक्षण देने का फैसला सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमन्त सरकार में राज्य के शहीदों को उनका पूरा हक और अधिकार मिलेगा.

निजी क्षेत्र में स्थानीय को रोजगार मिले, इसलिए 75% रिजर्वेशन का प्रावधान

झारखण्ड में निजी क्षेत्र में होनेवाली नियुक्तियों में अब स्थानीय लोगों को 75% रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा. विधानसभा के मानसून सत्र 2021 में पारित इस विधेयक को राज्यपाल रमेश बैस ने अनुमति मिल चुकी है. ‘झारखण्ड राज्य निजी क्षेत्र स्थानीय उम्मीदवार रोजगार विधेयक 2021 को मंजूरी मिलने के बाद यह अधिनियम राज्य में लागू हो गया है. इस विधेयक के आने से झारखण्डियों को कई तरह के लाभ मिलेंगे. 

निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू होने के बाद राज्य के निजी क्षेत्र के प्रत्येक नियोजकों (मालिकों) के लिए 40 हजार रुपये तक के वेतन व मजदूरी वाले पदों पर 75 % स्थानीय उम्मीदवारों को बहाल करना अनिवार्य होगा. नियुक्ति में कंपनियों, संगठनों व प्रतिष्ठानों को स्थानीय लोगों व परियोजना के कारण विस्थापित हुए लोगों को नियुक्ति में उच्च प्राथमिकता देनी होगी. नियुक्ति में सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखा जाएगा. और विधेयक में ऐसा नहीं करने वाले कंपनियों पर कड़े दंड का भी प्रावधान रखा गया है. 

पहली बार जेपीएससी पीटी परीक्षा में आरक्षण का मिला लाभ

हेमन्त राज में बने जेपीएससी नियमावली के तहत हुए सातवीं से दसवीं सिविल सेवा से पीटी परीक्षा में आरक्षण का लाभ एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के बच्चों को मिला है. पहली बार जेपीएससी पीटी में बड़े पैमाने पर आदिवासी, दलित और पिछड़े छात्र सफल हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी पीटी परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाकर भाजपा नेताओं ने शीतकालीन सत्र में हंगामा किया. जिसपर मुख्यमंत्री को बयान देना पड़ा कि आज जब दलित, एसटी-एससी वर्ग के बच्चे पास हो रहे हैं, तो मनुवादियों के पेट में दर्द हो रहा है. ऐसे ही लोग आंदोलन को हवा दे रहे हैं.

Filed Under: SC-ST-OBC Tagged With: jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

झारखण्ड के उन 8 सशक्त महिलाओं की कहानी, जिसने मुख्यमंत्री के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को किया सच साबित

January 3, 2022 by najhma Leave a Comment

मुख्यमंत्री ने कहा था कि 1 रुपये में जमीन रजिस्ट्री की योजना बंद कर महिलाओं के लिए शुरू की फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, जिसका मिल रहा राज्य के गरीब महिलाओं को लाभ. कहानी उन 8 सशक्त महिलाओं की…

रांची : पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित विपक्ष (भाजपा) मुद्दों के अभाव में झारखण्ड सरकार पर महिला विरोधी होने का आरोपों यदा-कदा लगाती रही है. लेकिन, झारखण्ड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जवाब जुबानी देने के बजाय हमेशा अपने फैसलों से दिया है. जो झारखण्डी महिलाओं के कल्याण व सशक्तिकरण में मील के पत्थर साबित हुए हैं. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय शुरू हुई “1 रूपये में महिलाओं की जमीन रजिस्ट्री योजना” के आलोक में विपक्ष का आरोप है कि हेमन्त सरकार में योजना को बंद कर दिया गया. 

लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि उक्त योजना गरीबों के लिए नहीं बल्कि अमीरों के लिए थी. इसलिए सरकार ने गरीबी विरोधी योजनाओं को बंद कर गरीब महिला हितैषी कई योजनाओं को शुरू किया. जिसमे फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, यूनिवर्सल पेंशन योजना प्रमुखता से शामिल हैं. फूलो झानो योजना से झारखण्ड की वैसी महिलाओं को सीधा फायदा पहुंचा है, जो हड़िया-दारू बेचकर जीवन यापन करने को अभिशप्त थी. हम यहां झारखण्ड की 8 वैसी सशक्त महिलाओं की तस्वीर रखने जा रहे हैं, जो फूलो-झानो आशीर्वाद योजना का लाभ लेकर समाज में इज्जत से जीवन व्यतीत कर रही है अपने परिवार को एक स्तरीय जीवन भी दे पा रही है. 

मजबूरी वश कोई महिला हड़िया-दारू नहीं बेचे, इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा है कि फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के माध्यम से अबतक 18000 से अधिक महिलाओं को हड़िया-दारू के निर्माण और बिक्री से अलग कर वैकल्पिक रोजगार का साधन उपलब्ध कराया गया है. मजबूरी वश अब महिलायें हड़िया-दारू नहीं बेचे, इसी लक्ष्य के साथ झारखण्ड सरकार आगे बढ़ रही है. बता दें कि हेमन्त सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन रही है. और सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर रही है. योजना के माध्यम से महिलाओं एवं उनके परिवार का विकास होगा. जिससे महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा.

योजना का लाभ ले जीवन स्तर सुधरने वाली 8 सशक्त महिलाओं की कहानी

1. चिरेश्वरी देवी ने खोला खुद की साइकिल मरम्मत की दुकान 

खूंटी के अनिगड़ा गांव की रहने वाली चिरेश्वरी देवी आजीविका के श्रोत की कमी की वजह से मजबूरन दारु निर्माण का काम कर बाजारों में बेचा करती थी. पूंजी के आभाव में किसी प्रकार का व्यवसाय नहीं कर पा रही थी. ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के माध्यम से उन्हें त्वरित लाभ प्राप्त हुआ और चौक पर ही खुद की साइकिल मरम्मत की दुकान खोल ली.

2. 15000 रुपये का ब्याज रहित ऋण ले मिनोति देवी ने गांव में ही नास्ता का दुकान शुरू किया

गोड्डा के पथरथामा प्रखंड के वोहा ग्राम निवासी मिनोती देवी को भी फूलो-झानो आशीर्वाद योजना का लाभ मिला. हड़िया शराब बेचकर दो वयस्क एवं तीन बच्चे के साथ किसी तरह से घर का गुजर-बसर करने वाली मिनोती देवी ने इस योजना का भरपूर फायदा उठाया. योजना के तहत मिनोती देवी को ब्याज रहित 15000 रुपये का ऋण मिला, जिससे उसने गांव में ही नास्ता का दुकान शुरू किया. 

3.  विनीता हेंब्रम की बदली दुनिया

साहिबगंज की महिला विनीता हेंब्रम से सीएम हेमन्त सोरेन से संवाद कर बताया था कि पहले वह दारू हड़िया बेच कर अपना पेट भरती थी. बाद में उन्हें फूलो-झानो योजना अंतर्गत 10000 का ब्याज रहित ऋण दिया गया. मिली राशि से वह बकरी पालन एवं खेती से जुड़े कार्य कर रही है. सरकार की योजना एवं जेएसएलपीएस से जुड़कर उन्होंने टुकटुक खरीदा जिसके माध्यम से अब अच्छी कमाई कर रहीं है. उनका जीवन स्तर सुधर गया है.

4. संगीता दास ने किराना दुकान खोला और पति संग किया सब्जी का व्यापार

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला प्रखंड अंतर्गत उत्तरी मऊभंडार पंचायत के तुमाडुंगरी की रहने वाली संगीता दास अब शराब बेचनी थी. पति की बेरोजगारी और परिवार की जिम्मेवारी के कारण यह काम करना पड़ता था. इससे घर में तनावपूर्ण माहौल बनता था जिसका असर बच्चों पर पड़ता है. बाद में फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से संगीता को बिना ब्याज का 10,000 का ऋण मिला. इससे उसने घर में ही किराना दुकान खोल लिया, साथ में पति को भी सब्जी का व्यापार कराने लगीं.

5. अंजू देवी को राशन की दुकान से प्रतिदिन 400 से 500 रुपये की होने लगी आमदनी

बोकारो के पेटरवार प्रखंड की अंजू देवी बताती है कि परिवार के भरण पोषण के लिए गांव में ही वह हड़िया बेचती थी. पति मजदूरी करता है पर रोज मजदूरी नहीं मिलने से परिवार को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता था. वह शराब बेचने का काम छोड़ना चाहती थी. इस काम में मदद मिला, फूलो-आशीर्वाद योजना से. 10,000 रुपये के ऋण से उसने चाय-नाश्ते की दुकान खोली. जब दुकान में ग्राहकों की भीड़ बढ़ी तो अंजू ने दोबारा 20,000 रुपये का ऋण लिया. उसने चाय दुकान के बगल में किराना (राशन) की दुकान खोल ली. अब उसे प्रतिदिन 400 से 500 रुपये की आमदनी हो जाती है.

6. दूध बेचकर परिवार का पालन अच्छे से कर रही गुड़िया देवी

हजारीबाग जिले के दारू प्रखण्ड के रचंका गांव की निवासी गुड़िया देवी की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. घर काफी मुश्किल से चल पाता था. जरूरत पड़ने पर गांव के महाजन एवं माईक्रो फाइनांस से ऋण लेना पड़ता था. ऐसे ही समय में गुड़िया देवी को फूलो झानो आर्शीवाद अभियान के तहत महिलाओं की काउंसेलिंग कर हड़िया-दारू की बिक्री छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया. उसे 15,000 रुपये का लोन मिला. लोन से गुड़िया देवी ने गाय और बकरी खरीदी. अब गुड़िया देवी गाय तथा बकरी का दूध बेचकर परिवार का पालन अच्छे से कर रही है.

7. लोगों के बुरे व्यवहार झेलने से मिली सोमनी देवी को मुक्ति

सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड के कोम्बाकेरा गांव की सोमानी देवी पहले हड़िया और शराब बेचती थी. इससे उसे लोगों के बुरे व्यवहार को झेलना पड़ता था. आज उसी हाट-बाजार में अपने होटल का संचालन कर रही हैं. सोमानी बताती है कि बिना ब्याज के 10000 का ऋण उसे फूलो-झानो आशीर्वाद योजना का लाभ मिला. इससे उसने यह काम शुरू किया.

8, बदली किरण देवी की जिंदगी.

खूंटी के तोरपा के कोचा पाकरटोली की महिला किरण देवी कभी हड़िया-दारू बेचा करती थी. इससे उसकी जिंदगी जिल्लतों से भर गई थी. लेकिन आज फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से उसका जीवन बदल गया है. आज किरण देवी बेबाक होकर कहती है कि जब वह हड़िया-दारू बनाकर बेचा करती थीं, तब लोग उससे गंदे तरीके से मजाक किया करते थे, लेकिन आज उसे सम्मान की नजर से देखा जाता है.

मसलन, राज्य के लिए यह 8 सशक्त महिलाओं की कहानी बदलाव की जीवंत तस्वीर हो सकती है. साथ ही महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर एक मजबूत व ठोस कदम भी माना जाना चाहिए. साथ ही ये 8 सशक्त महिलाओं की कहानी राज्य के उन मेहनती महिलाओं को हेमन्त सरकार के योजनाओं से जुड़ अपनी अलग पहचान गढ़ने को प्रेरित भी करती रहेगी जो आत्मनिर्भर व सशक्त बनना चाहेगी.

Filed Under: Women Tagged With: jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

हेमन्त सरकार 2021 : गोपालकों व पशुओं के लिए हुए बेहतर काम, गाय राजनीति विषय नहीं कुपोषण मुक्ति व विकास का द्योतक …मिली सीख

January 3, 2022 by najhma Leave a Comment

हेमन्त सरकार में गोपालकों व पशुओं के कल्याण में हुए कार्य तथकथित गौभक्त पार्टी के लिए जहाँ सिख हो सकती है. वहीं गाय पर राजनीति करने वाले नेताओं के लिए चिंतनीय विषय कि पशु कल्याण में हुए काम राज्य-देश को कुपोषण मुक्ति के अलावे विकास के राह पर भी ले जा सकती है…

रांची : पूर्व की भाजपा की डबल इंजन सरकार में, गाय एक राजनीतिक विषय रहा और झारखण्ड को कथित तौर पर मॉब लिंचिंस्तान के रूप में जाना जाता रहा. हालांकि, राज्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे, हेमन्त सरकार में मॉब लिंचिंग पर सख्त कानून बनाया गया. शीतकालीन सत्र के दौरान विधेयक भी पास किया गया है. वर्ष 2021 में गोपालकों, गाय और गौशालाओं को लेकर झारखण्ड प्रदेश में सराहनीय कार्य हुए. पशुओं के विकास और कल्याण को लेकर हेमन्त सरकार पूरी तरह कृत-संकल्पित रही. मुख्यमंत्री पशुधन योजना की सफलता तथ्य की पुष्टि करती है. 

वहीं, पशुओं के विकास के लिए प्रति पशु 100 रूपये, गौशालाओं के रख-रखाव के लिए हर वर्ष 36,000 रुपये, गौशाला के लिए रेस्क्यू वाहन, प्रमंडलीय स्तर पर गौ मुक्तिधाम सहित गौशाला में ही गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद्य बनाने की पहल इसी संकल्प का हिस्सा भर है. साफ संकेत है कि हेमन्त सरकार द्वारा पशुओं के कल्याण में हुए कार्य तथकथित गौभक्त पार्टी के लिए जहाँ सिख हो सकती है. वहीं गाय पर राजनीति करने वाले नेताओं को सोचने पर मजबूर कर सकती है कि राजनीति से ज्यादा पशु कल्याण में हुए काम राज्य-देश को कुपोषण मुक्ति के अलावे विकास के राह पर भी गति से ले जा सकती है. 

गो मुक्ति धाम :मृत्यु के बाद गायों के शरीर का हो सकेगा पवित्र तौर पर निष्पादन

साल 2021 के फरवरी माह में हेमन्त सरकार द्वारा लाये बजट प्रावधान 2021-22, पशुपालकों के साथ-साथ पशुओं के लिए अहम हैं. सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक प्रमंडल में गो मुक्ति धाम बनाने का फैसला लिया गया. उद्देश्य साफ था कि मृत्यु के बाद गायों के शरीर का पवित्र तरीके से निष्पादन किया जा सके. बजट में ही मुख्यमंत्री द्वारा पशुधन योजना लाने की बात हुई. योजना के तहत पशुपालन क्षेत्र में बकरा विकास, शुकर विकास, बैकयार्ड लेयर कुकुट, बॉयलर कुकुट पालन, बत्तख चूजा वितरण, गव्य विकास क्षेत्र में दो दुधारू गाय का वितरण की पहल हुई. योजना में पशुओं के विकास को कई सुविधाओं व अनुदान को जोड़ा गया. जिससे पशुपालन के क्षेत्र में झारखण्ड निश्चित रूप से आगे बढ़ा है. 

जोड़ा बैल वितरण योजना से किसानों का होगा मुनाफा

बजट 2021-22 में ही राज्य सरकार जोड़ा बैल वितरण योजना लेकर आयी. इसके तहत गोपालकों द्वारा प्राप्त नर बाछाओं को बैल के रूप में तैयार कर इन्हें सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्यरत किसानों को वितरित किया जा रहा है. इससे किसान को खेती में सहयोग मिलेगा और वे कम लागत में खेती कर सकेंगे. इससे उत्पादन लागत कम होगी और किसानों को मुनाफा अधिक होगा.

गौशालाओं के लिए रेस्क्यू वाहन और प्रति पशु 50 रुपये से बढ़ाकर किया 100 रुपये

राज्य के पशुओं की देखभाल और उसके संरक्षण को लेकर हेमन्त सरकार ने फैसला किया कि गौशालाओं में पशुओं के आहार के लिए एक वर्ष तक प्रति पशु प्रतिदिन 100 रुपये दिया जाएगा. इससे पहले प्रति पशु हर दिन 50 रुपये हर छह माह के लिए दिया जाता था. फिर फैसला हुआ कि राज्य के रजिस्टर 21 गौशालाओं को 10 रेस्क्यू वाहन दिया जाएगा. ताकि लावारिस पशुओं को रेस्क्यू किया जा सके. जो पशु सड़क पर बीमार अवस्था में रहते हैं, उन्हें रेस्क्यू कराया जा सके. 

गौशालाओं के रख-रखाव के लिए 9000 रुपये की राशि को बढ़ाकर किया 36,000

वर्ष 2021 के अंतिम दिन रांची स्थित गौशाला पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने घोषणा कर कहा कि सरकार राज्य के सभी गौशालाओं को सुदृढ़ एवं मजबूत करने के लिए कृतसंकल्पित है. इसलिए सरकार ने पूर्व में दिए जाने वाले पशुओं के भरण-पोषण के अनुदान की अधिकतम 9,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर अधिकतम 36000 प्रति वर्ष कर दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार प्रमंडलीय स्तर पर गौ मुक्ति धाम की दिशा में कार्यरत हैं. साथ ही राज्य के सभी गौशाला के बकाया राशि का भी भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रांची गौशाला को भी 927000 की राशि भुगतान कर दिया गया है.

Filed Under: Jharkhand News Tagged With: jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

शिक्षा के क्षेत्र में झारखण्ड ने मारी लंबी छलांग, SC-ST-OBC, अल्पसंख्यक सहित सामान्य जाति को मिलेगा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ 

January 3, 2022 by najhma Leave a Comment

मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप स्कीम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सामान्य वर्ग के बच्चों को साइकिल योजना, पारा शिक्षकों के लंबे समय के संघर्ष को मिला विराम और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्ति भी प्रमुख पहलों में शामिल.

रांची : वर्ष 2021 का आधा से अधिक समय पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में रहा. इस दौरान राज्य में विकास के काम काफी प्रभावित हुए. लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किसी क्षेत्र को प्राथमिकता से अछूता नहीं रखा, जिसमे शिक्षा प्रमुखता से शामिल रहा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में वह सभी काम हुए, जो वर्षों से लंबित थे. पहली बार झारखंड के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकारी स्कॉलरशिप पर विदेश जाने का मौका मिला. इसके अलावा सीएम सोरेन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने ऐसे कई अहम फैसले लिये, जो पिछले कई वर्षों से लंबित थे. 

उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को विदेश भेजने वाली पहली बार बनी हेमंत सरकार

शिक्षा के क्षेत्र में हेमंत सरकार द्वारा सबसे लंबी छलांग जनजातीय बच्चों के उच्च शिक्षा को लेकर लगाया गया. पहली बार झारखंड के जनजातीय बच्चों को सरकारी स्कॉलरशिप पर विदेश भेजकर उच्च शिक्षा लेने का मौका दिया गया. योजना का नाम रखा गया, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप स्कीम. स्कीम की सफलता देख मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी कि भविष्य में सरकार अनुसूचित जनजाति के साथ अन्य वर्गों के सरकारी स्कॉलरशिप पर उच्च शिक्षा के योजना पर काम कर रही है. 

शिक्षा के लिए हेमन्त सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से ऋण सुविधा को बनाएगी आसान, सभी वर्ग के बच्चों को साइकिल योजना का मिलेगा लाभ

राज्य के बच्चे शिक्षा से वंचित न हो, इसके लिए पहली बार राज्य सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाने की पहल की. मुख्यमंत्री ने स्वंय सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर इसकी घोषणा की. इस योजना से बच्चों को शिक्षा के लिए कम ब्याज दर पर ऋण लेने में सुविधा मिल पाएगी. इसी तरह साइकिल योजना का लाभ जो पहले आठवीं और नौवीं क्लास के एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को मिल पाता था, उसे मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए भी लागू किया गया. 

पारा शिक्षकों को किया स्थायी, मेडिकल सुविधा सहित बढ़ा मानदेय की सुविधा

शिक्षा के क्षेत्र में हेमंत सरकार को दूसरी अहम सफलता पारा शिक्षकों के मामले में मिली. पिछले कई वर्षों से लंबित पारा शिक्षकों के मांगों पर मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सकारात्मक विचार किया गया. पारा शिक्षकों की सेवा ने केवल स्थायी हो पायी, बल्कि इन्हें सहायक अध्यापक का नाम देते हुए इनके लिए मेडिकल सुविधा और मानदेय बढाने जैसे फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री ने तो यहां तक विश्वास दिलाया है कि इस निर्णय से अब पारा शिक्षक जो पहले साल में 11 माह हड़ताल पर रहते थे, 11 माह बच्चों को शिक्षा देने में काम करेंगे. 

मदरसा शिक्षकों के लंबित अनुदान को किया पूरा, जो नियम का पालन नहीं कर पा रहे थे उनके लिए किया गया संशोधन

अन्य वर्गों के लिए बेहतर शिक्षा की दिशा में भी हेमन्त सोरेन काफी सजग दिखे. पिछले कई वर्षों से लंबित अल्पसंख्यक वर्गों के मदरसों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के अनुदान पर सहमति बनी. इसमें मुख्य बिंदु यह रहा कि राज्य के स्वीकृति प्राप्त 183 मदरसों में मात्र 130 मदरसे ही अनुदान की शर्तों का पालन कर पा रहे थे. ऐसे में हेमन्त सोरेन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने मदरसों के अनुदान पर संशोधन की मंजूरी दी. संशोधन के तहत कुछ शर्तों को शिथिल कर दिया गया और कुछ मदरसों को नियम पालन करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया.

जानिये, वर्षो से लंबित अन्य किन मांगों को मुख्यमंत्री ने किया पूरा

शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार दिलाने में भी हेमन्त सोरेन पीछे नहीं रहे. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की गलत नीतियों के कारण PGT के हजारों छात्र सेवा पाने से वंचित रह गये थे. यह काम पिछले 7 वर्षों से लंबित था. सीएम के निर्देश पर PGT शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी. इसी विभागीय स्तर पर ऐसे कई विषयों पर काम शुरू हुआ, जो वर्षों से लंबित थे. इसमें शामिल हैं…

  1. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की नियमावली प्रारूप ( 1995 के बाद).
  2. मॉडल स्कूल के घंटी आधारित मानदेय में बढ़ोत्तरी (2012 के बाद). 
  3. मॉडल विद्यालयों में केवी की तर्ज़ पर संविदा शिक्षकों की नियुक्ति (2012 के बाद).
  4. प्लस टू (+2) उच्च विद्यालयों में 451 प्राचार्य के पद की स्वीकृति और उसके बाद नियुक्ति की कार्यवाही शुरू करना. (2000 के बाद). 
  5. मदरसा सेवा शर्त नियमावली का प्रारूप (1980 के बाद). 
  6. PGT हेतु पॉलिटिकल साइंस और साइक्लोजी के पद स्वीकृति के लिए आदेश जारी करना. (2000 के बाद).
  7. जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए रोजगार से जोड़ने का प्रयास.

Filed Under: Education Tagged With: jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

कभी घने जंगलों के लिए चर्चित था झारखण्ड, नई पर्यटन नीति झारखण्ड को दिलाएगी वही अलग पहचान

January 3, 2022 by najhma Leave a Comment

सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सीएम ने जारी की नई पर्यटन नीति – 2021, धार्मिक से लेकर माइनिंग टूरिज्म तक को बढ़ावा देने के लिए तैयार है रोड मैप, रोजगार आधारित विकास का खुलेगा द्वारा…

हेमन्त सरकार की पर्यटन नीति झारखण्ड को देश-दुनिया में दिलाएगी अलग पहचान

रांची : झारखण्ड हजारों सालों से घने जंगलों के कारण देश-दुनिया में चर्चित रहा था, लेकिन पूर्व की सरकारों के लूट के अक्स में राज्य में जंगलों की अँधा-धुंध कटाई की नई रेखा खीची गयी. जिससे राज्य की पारंपरिक-आर्थिक, सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर छिन्न-भिन्न हुए, इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन मौजूदा हेमन्त सरकार में राज्य की प्राकृतिक सम्पदा को फिर से संवारने की कवायद तेज हो चली है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर नई पर्यटन नीति-2021 लॉन्च किया गया है. नई पर्यटन नीति-2021 में गढ़े अक्षरों से साफ है कि झाऱखण्ड अब फिर से देश-दुनिया में अपनी वही अलग पहचान बनाने को आतुर है. 

इस नीति के तहत खनिज संसाधनों को नुकसान पहुंचाये बिना सरकार का पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में पर्यटन की असीम संभावना है. राज्य में नेतरहाट में खुबसूरत पहाड़ी है तो पतरातू, चांडिल और मसानजोर जैसे विशालकाय डैम भी हैं. राज्य में कई धार्मिक स्थल के साथ खनिज (माइनिंग) संपदा से घिरे क्षेत्र है. मसलन, राज्य में पहली बार प्रकृतिक के अलावे धार्मिक और माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नीति में सब्सिडी की भी बात की गयी है. जिससे सुनिश्चित होता है कि मौजूदा सरकार की नीति में राज्य के विकास की डगर लाखों लोगों के रोजगार मुहैया जैसे जन कल्याण से हो गुजरेगा. 

निजी क्षेत्र को भी किया गया है आमंत्रित, सब्सिडी व पर्यटकों के सुरक्षा पर विशेष जोर

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में पहली बार नीजि क्षेत्र को सरकार ने आमंत्रित किया है. न केवल देशी बल्कि विदेशि इन्वेस्टरों को भी पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इन्वेस्टरों के लिए सब्सिडी का भी प्रावधान है. यह कुल निवेश की सीमा का 25 प्रतिशत तक होगा. सब्सिडी की अधिकतम सीमा 10 करोड़ रुपये तक की गयी है. 

नयी पर्यटन नीति में हेमंत सरकार ने पर्यटन क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और सूचना केंद्र बनाने पर भी जोर दिया है. जिससे पर्यटकों को हर तरह की सेवाएं मिलना आसान हो पाएगा. वहीं पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उनकी सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी गयी है. इसके लिए सरकार एक सुरक्षा बल का भी गठन करेगी. सुरक्षा बलों में सेवानिवृत्त जवानों को रखा जाएगा. उन्हें सरकार विशेष प्रशिक्षण भी देगी. 

अनुसूचित क्षेत्रों वाले पर्यटन केन्द्रों के विकास पर सरकार का विशेष जोर, दिया जाएगा इन्सेन्टिव

नई पर्यटन नीति में अनुसूचित क्षेत्र के पर्यटन केन्द्रों पर निवेशकों को अतिरिक्त 5% इंसेंटिव दिया जायेगा. नए टूरिज्म यूनिट शुरू करने पर बिजली दरों में 30% तक की छूट मिलेगी. निवेशकों को लोन इंटरेस्ट में 50% सब्सिडी यानी कि अधिकतम 25 लाख रूपये तक की सुविधा 5 वर्षों के लिए दी जायेगी. सरकार के प्रयास से देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए झारखण्ड के 230 से अधिक पर्यटन स्थलों का चयन कर विकास किया जा रहा है. वहीं अपने लक्ष्य के अनुरूप पर्यटन क्षेत्र में 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर (प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से) सृजित किये जाएंगे. 

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लिए हैं कई अहम फैसले…

  • आइटीडीसी और जेटीडीसी के बीच होटल अशोका के स्वामित्व को लेकर एमओयू किया गया. पर्यटन विभाग की पहल पर होटल अशोका की 51 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर जो एमओयू हुआ है, उसके माध्यम से झारखण्ड ने टूरिज्म के क्षेत्र में पहला पड़ाव हासिल किया.
  • लातेहार, नेतरहाट, बेतला, चांडिल, दलमा, मिरचैया, बेतलसूद को इको टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाने का फैसला.
  • नेतरहाट में चीड़ के पेड़ और मैग्नोलिया सनसेट पॉइंट को पर्यटकों के लिए खास तौर से विकसित किया जा रहा है.
  • झारखण्ड को फूलों की घाटी बनाने की भी तैयारी है. राज्य में कई ऐसी जगहें हैं, जहां, खूबसूरत झील-झरने और फॉल हैं लेकिन प्रदेश की जनता ही इनसे अनभिज्ञ है. 
  • सरकार ने पर्यटन स्थलों को कई श्रेणियों में बांट कर काम करने का फैसला किया है. इसमें धार्मिक, इको-कल्चरल, रूरल, माइनिंग टूरिज्म शामिल हैं.

Filed Under: Jharkhand News Tagged With: jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

  • « Go to Previous Page
  • Go to page 1
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 47
  • Go to page 48
  • Go to page 49

Primary Sidebar

© 2016–2026