• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Test Blog

My Blog

  • News
    • World
    • Contact Us/Press Release
  • SC-ST-OBC
  • Women
  • Viral Reports
  • Legends

ajim premji foundation

झारखण्ड : अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी -शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक शुरुआत

September 26, 2022 by najhma Leave a Comment

झारखण्ड : उच्च शिक्षा क्षेत्र में हुआ ऐतिहासिक शुरुआत, अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी स्थापना के रास्ते साफ. अजीम प्रेमजी ने कहा झारखण्ड के लोगों विकास एवं उत्थान के लिए समर्पित. सीएम ने कहा कि हमारे युवा वर्ग में असीम संभावनाएं.  

रांची : सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में दशकों बाद झारखण्ड राज्य में, शिक्षा क्षेत्र में नए सिरे से मजबूत नीव रखे जा रहे हैं. इस कड़ी में सीएम की उपस्थिति में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच MoU हस्ताक्षर हुआ. जिसके तहत राजधानी रांची, इटकी में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना के रास्ते खुले गए हैं. 

इस ऐतिहासिक अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष – सह – आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी भी स्वयं उपस्थित रहे. सीएम सोरेन द्वारा इस दिन को झारखण्ड के लिए ऐतिहासिक करार दिया गया. और राज्य सरकार एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के इस आपसी समन्वय व सहयोग को शिक्षा क्षेत्र में हुई नई शुरुआत बताया गया.

झारखण्ड : अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी -शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक शुरुआत

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी राज्य के विकास में साबित होगा मील का पत्थर  

झारखण्ड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जैसे अनुभवी संस्थान के द्वारा यूनिवर्सिटी की स्थापना से न केवल राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर बेहतर होंगे, उच्च शिक्षा हेतु राज्य से प्रतिभावान छात्रों का पलायन भी रुकेगा. साथ ही राज्य के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा. 

सीएम सोरेन ने अजीम प्रेमजी से कहा कि आप एक जाने-माने उद्योगपति के साथ समाज के उत्थान हेतु सेवा भाव भी रखते हैं. आपका अनुभव झारखण्ड में शिक्षा क्षेत्र को न केवल बेहतर बनाएगा. विकास के रास्ते भी खोलेगा. मसलन, यूनिवर्सिटी को धरातल पर उतारने में सरकार तेजी से बढ़ेगी. 

राज्य के युवा वर्ग में असीम संभावनाएं -सीएम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवा में काफी संभावनाएं हैं. यहां के युवा खेल तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य की इन युवा शक्ति को केवल बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. विश्वविद्यालय की स्थापना से युवा अनुसंधान आधारित आधुनिक शिक्षा राज्य में ही प्राप्त कर सकेंगे. तथा राज्य के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएंगे. 

सीएम हेमन्त सोरेन द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को झारखण्ड आने का सप्रेम निमंत्रण भी दिया गया. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष सह विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी द्वारा निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया गया और उनके द्वारा वर्ष 2022 के अंतिम महीने में झारखण्ड आने की बात कही गई. 

झारखण्ड के लोगों विकास एवं उत्थान के लिए समर्पित – अजीम प्रेमजी

अजीम प्रेमजी द्वारा कहा गया कि वह झारखण्ड के लोगों के विकास एवं उत्थान के लिए पूर्ण रुप से समर्पित होकर कार्य करना चाहते हैं. विश्वविद्यालय स्थापना व शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार के साथ वह राज्य विकास हेतु विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी. झारखण्ड में हर वर्ग के उत्थान के लिए उनकी संस्थान प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी. 

हम प्रोजेक्ट मोड में नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म मोड में कार्य करेंगे. राज्य में रोजगार सृजन के निमित्त योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है. इस ध्येय के साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ कदम मिलाकर कार्य करेगी. मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि रांची में उनकी यूनिवर्सिटी की स्थापना में आपके नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा सहयोग दिया है. उम्मीद है कि यह सहयोग आगे भी मिलता रहेगा. 

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ समाज सेवा को होगा प्रतिबद्ध – सीईओ 

 

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ द्वारा कहा गया कि झारखण्ड में शिक्षा के विकास के मद्देनजर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शैक्षणिक माहौल प्रदान करने हेतु यह यूनिवर्सिटी को स्थापित करने का प्रयास किया गया है. रांची में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी जुलाई 2024 तक प्रारंभ हो सकेगा. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के माध्यम से संचालित यह यूनिवर्सिटी बहु-विषय संस्थान होगा, जो शिक्षा अनुसंधान में प्रत्यक्ष योगदान देगा और समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध होगा.  

झारखण्ड में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने हेतु सरकार की कवायद तेज 

राज्य में निजी विश्वविद्यालय स्थापित होने से विशेषकर ग्रामीण अंचल में आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े छात्र-छात्राओं को राज्य में ही ज्ञानवर्धक एवं रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध होगा. राज्य में हेमन्त सरकार की शिक्षा प्रसार के उद्देश्य को मजबूती मिलेगी. ज्ञात हो, बेंगलुरु और भोपाल के तर्ज पर ही अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी शिक्षण संस्थान में छात्रों को विश्वस्तरीय आधुनिक शिक्षा व शिक्षण सुविधाएं प्रदान की जाए

Filed Under: Education Tagged With: ajim premji, ajim premji foundation, ajim premji university, cm hemant soren, jharkhand education, jharkhand government, Jharkhand News

Primary Sidebar

© 2016–2025