• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Test Blog

My Blog

  • News
    • World
    • Contact Us/Press Release
  • SC-ST-OBC
  • Women
  • Viral Reports
  • Legends

हेमन्त सरकार का सराहनीय प्रयास

sports policy – झारखण्ड को 22 वर्ष में मिला अपना खेल नीति -2022 

September 16, 2022 by najhma Leave a Comment

झारखण्ड : sports policy (खेल नीति -2022) का लोकार्पण 13 खिलाड़ियों को सम्मानित कर हुआ. हर वर्ग के लिए न्यूनतम सहायता राशि 50000 रुपए. खेल क्षेत्र में हेमन्त सरकार का सराहनीय प्रयास

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड को आखिरकार 22 वर्षों के बाद अपना sports policy (खेल नीति -2022) मिला है. ज्ञात हो, राज्य में हेमन्त सरकार के गठन के साथ ही राज्य में खेल गतिविधियों के ग्राफ में उठान देखा गया. यह खेल नीति मुख्यतः राज्य के खिलाड़ी, कोच तथा प्रशिक्षकों के साथ साथ राज्यवासियों को भी समर्पित है. इस खेल नीति के माध्यम से हेमन्त सरकार ने खेल क्षेत्र में बड़ी लकीर खींची है. 

सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड के युवाओं में खेल के प्रति रुचि, जागरूकता और झुकाव को देखते हुए उन्हें प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह नई sports policy राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करेगी. और राज्य सरकार का यह कदम झारखण्ड को खेल के क्षेत्र में आगे लेकर जाएगा. 

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1569631747058597888?s=20&t=Wy-NT3N-Mp27Kw0oNxArew

पहले सीमित संसाधनों में राज्य के खिलाड़ी करते थे तैयारी

ज्ञात हो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यकाल में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों ने झारखण्ड में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. यहां के ट्रेंड प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण भी लिया है. झारखण्ड के बच्चों ने कई खेलों में राज्य ही नहीं, देश का भी प्रतिनिधित्व किया है. पदक जीतकर राज्य एवं देश का नाम विश्व में रोशन किया है.

लेकिन, राज्य के बच्चे अब तक सीमित संसाधनों में ही अपनी खेल प्रतिभा तराशते रहे हैं. और तमाम उपलब्धियां हासिल की है. जो राज्य के लिए गौरव की बात है. यहां के खिलाड़ियों के इस जज्बा को और आगे ले जाने के लिए हेमन्त सरकार द्वारा राज्य में sports policy (नई खेल नीति -2022) लाई गई है. जो राज्य के खिलाड़ियों को वह तमाम सुविधाएं प्रदान करेगी जिसे झारखण्ड बिन रुके-झुके खेल क्षेत्र में सफलता की सीढ़ियां चढ़ेगा. 

खेल नीति -2022 में हर वर्ग खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम 50000 रुपए की सहायता राशि का प्रावधान

राज्य के खिलाड़ियों के भविष्य सुरक्षित करने के मद्देनजर न्यूनतम 50000 रुपए की सहायता राशि का ऐलान हुआ है. इस नीति के दायरे में पूरे झारखण्ड प्रदेश को समेटने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है. राज्य में बन रहे स्टेडियमों को गति दिया जा रहा है. स्कूलों में भी खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.  

मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा है कि इससे संबंधित कार्य योजना बनायी जा रही है. जरूरत के हिसाब से sports policy में समय-समय पर बदलाव की जाएगी. इस संबंध में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग को निर्देश भी दिया है. खिलाड़ियों की सहायता राशि में राज्य की क्षमता के अनुसार बदलाव भी किए जाएंगे. एक उम्र सीमा के बाद खिलाड़ियों का भविष्य कैसे सुरक्षित हो इस पर भी सरकार सोच रही है.  

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का sports policy के माध्यम से खिलाड़ियों को भविष्य देने का प्रयास

राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा खेल नीति -2022 के माध्यम से राज्य में 20 वर्षों से अंधकार में जी रहे खिलाड़ियों नई रोशनी देने का प्रयास हुआ है. ज्ञात हो, सरकार के प्रयासों ने राज्य में विकास की थमी गति को बढ़ाने हेतु आंतरिक संसाधनों पर बल दिया है. इस प्रयास को भी उसे कड़ी का हिस्सा माना जा सकता है. मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि वह हर राज्य वासियों को सरकार का अंग बनाकर उनकी मदद से विकास की लकीर खींचने में विश्वास रखते हैं.

Filed Under: Emerging Jharkhand Tagged With: hemant government, players of jharkhand, sport policy of jharkhand, खेल नीति -2022, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, हेमन्त सरकार का सराहनीय प्रयास

Primary Sidebar

© 2016–2025