• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Test Blog

My Blog

  • News
    • World
    • Contact Us/Press Release
  • SC-ST-OBC
  • Women
  • Viral Reports
  • Legends

Women

झारखण्ड : कुपोषण जैसी समस्या निपटने हेतु मंत्री जोबा मांझी ने केंद्र से मांगी आर्थिक मदद

July 4, 2022 by najhma Leave a Comment

झारखण्ड : राज्य में 40% बच्चे कुपोषण का शिकार. मंत्री जोबा मांझी द्वारा राज्य में 12,600 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण-पुनर्निर्माण हेतु केंद्र से सहायता राशि उपलब्ध कराने की गुजारिश. 

रांची : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वरा बताया जाए कि बच्चों एवं देश की महिलाओं के कल्याण में प्रमुखता से तीन नए मिशन, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य पर कार्य कर रहा है, जिसमे मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के पोषण को सुनिश्चित करना है. मिशन शक्ति का उद्देश्य महिला सुरक्षा, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए हो, और मिशन वात्सल्य के तहत बाल संरक्षण-कल्याण-विकास सुनिश्चित करना हो. मसलन, जिलों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित ‘2030 – सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल’ को हासिल करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

राज्य में 12,600 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण-पुनर्निर्माण हेतु जोबा मांझी ने केंद्र से सहायता राशि उपलब्ध कराने की गुज़ारिश

ऐसे में हेमन्त सरकार में महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती जोबा मांझी द्वारा कहा जाना कि राज्य में 40% बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. इस समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन द्वारा राज्य में 3-6 साल के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी में सप्ताह में 6 अंडे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उनके द्वारा केंद्र की तरफ से सहायता राशि में आई कमी की तरफ केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया जाना. साथ ही राज्य में पोषण सखी को दोबारा रखने तथा 12,600 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण-पुनर्निर्माण हेतु, केंद्र से सहायता राशि उपलब्ध कराने की गुज़ारिश, दर्शाता है कि हेमन्त सरकार राज्य की कुपोषण जैसी समस्या के प्रति गंभीर है.

कुपोषण मुक्ति की दिशा में साहिबगंज में हेमन्त सरकार में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट की शुरुआत हो. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा दुग्ध उत्पादकों के सम्मान राशि के तौर पर 10 करोड़ रूपए झारखण्ड मिल्क फेडरेशन को सौंपा जाए. साथ ही उनके द्वारा कहा जाए कि इस डेयरी प्लांट के चालू होने से राज्य के किसान-पशुपालकों-दुग्ध उत्पादकों की जिंदगी आर्थिक होगा, इनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी. राज्य के किसान भाई आत्मनिर्भर बनेंगे और राज्य वासियों को शुद्ध दूध उपलब्ध होगा. और राज्य को कुपोषण से मुक्ति मिल सकेगा. निश्चित रूप इसे झारखण्ड सरकार का कुपोषण मुक्ति के खिलाफ ईमानदार प्रयास माना जा सकता है. मसलन, केंद्र को मदद करना चाहिए.

Filed Under: Women Tagged With: jharkhand, कुपोषण, जोबा मांझी, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

हेमन्त शासन : पुरुषवादी मानसिकता से पीड़ित देवाकर तिवारी की पत्नी ज्योति को मिली मदद

June 29, 2022 by najhma Leave a Comment

देवाकर तिवारी की पत्नी ज्योति देवी रिम्स (RIMS) रांची में अकेली पड़ी थी. उनका कोई मदद करने वाला नही था. आधार कार्ड ससुराल के लोगो द्वारा छीन लिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सीय मदद पहुँचाने का दिया गया आदेश.

रांची : झारखण्ड शासन के मौजूदा परिदृश्य में हेमन्त सोरेन की छवि एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप उभरा है. जो निश्चित रूप हेमन्त सरकार की शासन पद्धति को परिभाषित कर सकता है. ज्ञात हो, जब भी समस्याओं के बीच जनता द्वारा हेमन्त सोरेन को बतौर मुख्यमंत्री पुकारा गया है, उन्होंने जनता की पुकार न केवल सुनी है, निदान करने की दिशा में संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ते दिखते है. इस फेहरिस्त में केस स्टडी 3.

केस स्टडी 3 – गेराजुडीह ग्राम, गिरिडीह के रहने वाले देवाकर तिवारी की पत्नी ज्योति देवी दो दिन से राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS) रांची में अकेली पड़ी थी. उनका कोई मदद करने वाला नही था. वह पैर कि गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. इनके पास राशन कार्ड भी नही है और आधार कार्ड ससुराल के लोगो द्वारा पड़ताडित करके छीन लिया गया है. 


पुरुषवादी मानसिकता से पीड़ित इस बेसहारा बहन ने मुख्यमंत्री को पुकारा गया. मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए उपायुक्त गिरिडीह को मामले की जांच कर ज्योति बहन को चिकित्सीय मदद पहुँचाते हुए सूचित करने का आदेश दिया गया. और मामले में गिरिडीह उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई आरम्भ हुई. जनता द्वारा मुख्यमंत्री को आभार ज्ञापित किया गया.

Filed Under: Women Tagged With: #women, jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

हेमन्त शासन : खिलाड़ी मारिया के दर्द भरे पुकार को मुख्यमंत्री से मिली मदद, हो रहा है ईलाज

June 29, 2022 by najhma Leave a Comment

झारखण्ड : मारिया गोरती खलखो 30 साल तक बतौर पूर्व कोच रहीं है, जेबलिन थ्रो की नेशनल खिलाड़ी रह राज्य का नाम रौशन भी किया है. पूर्व सरकारों की नीतियों के अक्स में वह बिमारी व मुफलिसी में जी जीने को मजबूर रहीं थी. लेकिन हेमन्त शासन में मिली

रांची : झारखण्ड शासन के मौजूदा परिदृश्य में हेमन्त सोरेन की छवि एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप उभरा है. जो निश्चित रूप हेमन्त सरकार की शासन पद्धति को परिभाषित कर सकता है. ज्ञात हो, जब भी समस्याओं के बीच जनता द्वारा हेमन्त सोरेन को बतौर मुख्यमंत्री पुकारा गया है, उन्होंने जनता की पुकार न केवल सुनी है, निदान करने की दिशा में संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ते दिखे है. इस फेहरिस्त में केस स्टडी 2.

केस स्टडी 2 – 63 साल की मारिया गोरती खलखो 30 साल तक बतौर पूर्व कोच रहीं है, जेबलिन थ्रो की नेशनल खिलाड़ी रह राज्य का नाम रौशन भी किया है, लेकिन, पूर्व सरकारों की नीतियों के अक्स में वह मुफलिसी में जी जीने को मजबूर रहीं थी. वह बीमार हैं और उनकी स्थति यह चली थी कि उनके पास दवा खरीदने तक के पैसे नहीं थे. उन्हें वृद्धा पेंशन जैसे सामाजिक सुरक्षा का लाभ भी नहीं मिल रहा था. 

वह चाहती थी कि उन्हें खेल विभाग से उनका हक पेंशन के रूप में मिले. मारिया की दर्द भरे पुकार को मुख्यमंत्री द्वारा न केवल सुना गया, मामले में Directorate of Sports & Youth Affairs, Jharkhand को तत्काल आदेश भी दिया गया. 

नतीजतन, Directorate of Sports & Youth Affairs, Jharkhand द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखण्ड की बेटी मारिया जी को जिला खेल पदाधिकारी के माध्यम से त्वरित इलाज के लिए हर संभव मदद की पहल हुई. और पेंशन देने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है.

Filed Under: Women Tagged With: #women, jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

झारखण्ड : किसान सम्मान सह केसीसी वितरण कार्यक्रम में सीएम ने दीदीयों को किया नमन

June 23, 2022 by najhma Leave a Comment

झारखण्ड : किसान सम्मान कार्यक्रम में सीएम ने दीदीयों को किया नमन. कहा पूर्व की सरकार अन्नदाता को ही आशीर्वाद देने निकले थे. लेकिन हमने किसानों से आशीर्वाद लेने के लिए राज्य के किसानों को बिरसा किसान नाम दिया है – मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

पलामू :  किसान सम्मान सह केसीसी वितरण कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश कहलाता रहा है. लेकिन मौजूदा केन्द्रिय सत्ता की नीतियों के अक्स में किसानो अत्याचार हो रहा है. नतीजतन, किसानों का आन्दोलन मोदी सरकार द्वारा ठोकी गई कीलों को पार कर लडाई लड़नी पड़ी. तब काले क़ानून को वापस लिया गया. ऐसे ही जब हमारे सरकार में राज्य के किसानों को सम्मान दिया जा रहा है तो व्यापारियों की सरकार को पेट में दर्द हो रहा है.

आज देशभर में महंगाई आसमान छू रही है लेकिन किसानों के आय में वृद्धि नाम मात्र पर भी नहीं हुआ है. यदि राज्य में पूर्व की सरकार नहीं उखाड़ फैका गया होता हो राज्य के किसान हालत और दयनीय होती. व्यापारियों की सरकार फसल उगाना नहीं जानते केवल पैसा उगाना जानती है. लेकिन, समय-समय पर किसान-गरीब द्वारा इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.

हेमन्त सरकार बनते ही राज्य को कोरोना ने गिरफ़्त में ले लिया. लाखों जाने गई लेकिन भारत सरकार द्वारा मौतों की आंकड़ा आज तक नहीं सामने नहीं लाया गया है. स्थिति यह हो चली थी कि लाशों को चील-कौवे नोच रहे थे. ऐसे संकट के दौर में हेमन्त सरकार सरकार ने दीदीयों की मदद से राज्यवासियों को खाना खिलाया. अतः मैं उन तमाम दीदीयों को नमन करता हूँ. सरकार जानती है झारखण्ड आदिवासी-दलित, अल्पसंख्यक, बहुजन व गरीब बाहुल्य राज्य है. 

मसलन, हमारी सरकार में पेट्रोल पर 25 रुपए सब्सीडी दी गई. क्योंकि महंगाई घटेगी नहीं बढ़ेगी. केंद्र सरकार रोज़गार देने के बजाय रोज़गार छीन रही है. देश के सभी संस्थानों का निजीकरण हो गया. अब देश बिकने की बारी है. सब बिक जाएगा तो आप किसान खेती कहाँ करेंगे. हम आपकी ज़मीन को बचाने के प्रयास में लगे हैं. ज्ञात हो, पूर्व की सरकार अन्नदाता को ही आशीर्वाद देने निकले थे. लेकिन हमने किसानों से आशीर्वाद लेने के लिए राज्य के किसानों को बिरसा किसान नाम दिया है.

Filed Under: Women Tagged With: jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

डॉ महुआ माझी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राज्यसभा कैंडिडेट – झारखण्ड व देश की शिक्षित महिला 

May 30, 2022 by najhma Leave a Comment

सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा था – महिला-पुरुष एक ही हल के हिस्से हैं. किसी एक के बिना कोई भी लक्ष्य पाना मुश्किल है. इसी विचारधारा को आगे बढाते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने झारखण्ड की एक शिक्षित महिला, डॉ महुआ माझी को बनाया अपना राज्यसभा कैंडिडेट 

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड में पुरुषवादी मानसिकता-विचारधारा पर कुठाराघात हुआ है. महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर घरेलू दासता से मुक्ति में पुरुष स्वामित्ववाद के विरुद्ध स्त्री समानता में प्रभावी व  स्पष्ट रेखा खिंची गई है. अर्थतंत्र, प्रशासन, क़ानून, शिक्षा व सरकार में भागीदारी हेतु महिला शक्ति के लिए दरवाजे़ खोले गए है. मौजूदा हेमन्त सरकार की नीतियों के अक्स में राज्य में महिलाओं को हडिया-दारू जैसे अभिशप्त जीवन से मुक्ति मिली है. महिला उत्पीडन के मद्देनजर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से महिलाओं को न्याय मिला है. संक्षेपन, राज्य में संविधान की शर्तों को पूरा करने में पर्याप्त संजीदगी दिखी है. 

ज्ञात हो, झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन महिला नेत्रियों-जनप्रतिनिधियों को हौसला-अफजाई, सम्मान देने की ईमानदार परम्परा की शुरुआत पहले ही कर चुके हैं. राज्य की महिलाओं के जरूरत के हिसाब से योजनाएं बन रही है. हर माध्यम से महिला प्रोत्साहन सरकार की प्राथमिकता है. उनकी सरकार महिला शक्ति के साथ कदम मिलाकर चलने को संकल्पित है. महिला-पुरुष एक ही हल के हिस्से हैं. किसी एक के बिना कोई भी लक्ष्य पाना मुश्किल है. इसी कड़ी को आगे बढाते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने एक शिक्षित महिला, डॉ महुआ माझी को राज्यसभा कैंडिडेट बना अपनी विचारधारा की स्पष्ट परिचय दिया है.

डॉ महुआ माझी (Dr. MAHUA MAJI) का प्रोफाइल 

Birth place – Ranchi, Jharkhand

Status- Sociologist, Novelist, Fiction & Article Writer

Qualification- M.A., Ph-D, U.G.C.-NET in SOCIOLOGY.

Film Appreciation Course from FTII (Film & TV Institute of India) & NFAI (National Film Archive of India), PUNE

HONOURS –

  • International Literary Award (2007) by Katha U.K. in “HOUSE Of LORDS, LONDON”
  • Akhil  Bharatiya Veer Singh Dev Samman (2007) by  Sahitya Academy, M.P .Sanskriti Parishad, Bhopal.
  • Phanishwar Nath Renu Award (2012) by Rajkamal Prakashan, New Delhi
  • Rajbhasha Samman (2013) by Government of Jharkhand
  • JHARKHAND RATNA (2008) by Jharkhand Lok Seva Samiti
  • Honoured by Mayor of Harrow, LONDON
  • Honoured by Gitanjali Multi Literary Circle, Barmingham & many other Honours and  Awards given by different social, cultural, educational & literary Organisations.
  • In 2010  Novel “ME BORISHAILLA” of  Dr.Mahua Maji has been prescribed as a text book on the curriculum of modern literature for the undergraduates(B.A.Course) of the largest EUROPEAN UNIVERSITY-  “SAPIENZA UNIVERSITY OF ROME, ITALY”.

MEMBER –

  • State Level Advisory Committee (SLAC) under Project on “ State level support to Livelihood Promotion Strategies” implemented by “Government of Jharkhand” & “UNITED  NATION  DEVELOPMENT  PROGRAMMES” (GOJ & UNDP).
  • Member on  the panel of the COMPLAINTS COMMITTEE of State Bank of India,  Jharkhand Region ON SEXUAL HARRASSMENT AGAINST WOMEN AT WORKPLACE formed under the orders of the Hon’ble Supreme Court.
  • Life member of  All India Sociological Conference.
  • Novels published by India’s most reputed publishers- Rupa Co.(New Delhi),Rajkamal Prakashan (New Delhi) etc. 
  • Books released by Dr.Namvar Singh, Oscar Award Winner GULZAR, Famous Lyricist  Javed Akhtar, Famous Bangladeshi Author TASLIMA NASRIN & others.
  • Short Stories and Articles published in many reputed national and local Magazines, News Papers & Journals including magazine and book published by Bharatiya Gyanpith.
  • Several M.Phil.,Ph-D & other Research Projects is being done on Dr Mahua Maji’s novels & short stories by the students of different Universities like- Sapienza University of Rome, Italy, Delhi University, Mumbai University, Himachal Pradesh University(Sammerhill,Shimla), Jammu University, Chaudhry Charan Singh University,Meruth, Jamia Millia Uni., Delhi,  Dakshin Bharat Hindi Prachar Sabha (Hydrabad), Dindayal Upadhyay University, Gorakhpur, Shankaracharya Sanskrit University, Kerala, Allahabad University etc.
  • Took part as a Resource Person in the Refresher Course on literature (Women Issues) at JAMIA MILLIA University, Delhi organised by U.G.C.
  • Took part as a Resource Person in Refresher Courses on Empowerment of Women at Ranchi University organised by U.G.C.
  • Invited as an expert in the workshop on Creative Writing organised by Cultural Dept, Govt. of Jharkhand.
  • T.V & Radio broadcast in National and local Network on Social, literary and cultural topics.

PAPERS PRESENTED IN SOCIOLOGICAL SEMINARS / CONFERENCES

  • International Seminar on Globalisation and Poverty: Challenges and Strategies organised by Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith, Varanasi, U.P., December 2004
  • 29th All India Sociological Conference held at Udaipur on Dec, 2003
  • National Seminar in Changing Pattern of Marriage, Family & Kinship,2003, University of Rajasthan, Jaipur.
  • National Seminar on “Anthropology &Challenges of Development in Jharkhand” Golden Jubilee Celebration, Dept. of Anthropology,Ranchi University, Ranchi;Jan.2004.
  • U.G.C., New Delhi sponsored State level  Seminar in “The role of Jharkhand in Nation building ” in July 2001, Ranchi University.
  • State level Seminar organised by Jharkhand Sociological Society & P.G. Dept. of Sociology Ranchi University, Ranchi, Feb.2003

Filed Under: Women Tagged With: jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

झारखण्ड : महिला-बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा

April 20, 2022 by najhma Leave a Comment

महिला-बाल विकास…समीक्षा : हर माह के 5 तारीख तक पेंशन भुगतान. कुपोषण मुक्त होगा राज्य. पंचायतों में सब समिति का होगा गठन. मानकी, मुखिया, प्रधान आदि होंगे शामिल. जो ग्रामीणों को जन्म-मृत्यु-जाति प्रमाण पत्र जैसे मामले में करेंगे सत्यापन.

रांची : महिला-बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा कई कड़े निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत सभी पेंशनधारी लाभुकों के खाते में प्रत्येक महीने की 5 तारीख तक पेंशन राशि पहुंचना सुनिश्चित हो. और पेंशन राशि खाते में क्रेडिट होने की सूचना लाभुकों को एसएमएस के माध्यम से मिलना भी सुनिश्चित हो. 

पंचायती राज अधिनियम और पेसा एक्ट के तहत सभी पंचायतों में एक सब कमिटी गठन का नियम है. अतः पंचायत स्तर पर सब समिति गठित हों. और मानकी, मुखिया, प्रधान आदि अन्य परंपरागत नेतृत्वकर्ताओं को गठित सब कमिटी में शामिल किया जाए. सब कमिटी की बैठक महीने में दो बार हो. जिसके तहत ग्रामीणों से जुड़े छोटे मामले -जैसे जन्म-मृत्यु-जाति प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन का काम हो. यह कमिटी वैसे पात्र जो सरकार के योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उन्हें चिन्हित कर अनुशंसा करे एवं योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाने में अपनी भूमिका निभाए.

वृद्धा पेंशन से वंचित पात्रों को योजना से जोड़ें – मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैसे लोग जो वृद्धा पेंशन के योग्य हैं और वःह वृद्धा पेंशन के लाभ से वंचित हैं, अभियान चलाकर उन्हें योजना से जोड़ा जाए. चिन्हित योग्य लाभुकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए. दिव्यांगता जांच के लिए अगर डॉक्टर की कमी है तो आईएमए के साथ बैठक कर प्राइवेट डॉक्टर्स के सहयोग से दिव्यांगता जांच कैंप लगाया जाए.

समर योजना के तहत कुपोषण मुक्त झारखण्ड का लक्ष्य पूरा हो 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित समर योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके परिवार को सरकार के योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए.  कुपोषण मुक्त झारखण्ड का लक्ष्य सरकार की प्राथमिकता है. अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाये. सर्वेक्षण में कुपोषित बच्चों की कम संख्या में पाए जाने पर मुख्यमंत्री नेचिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वेक्षण का काम सही तरीके से हो रहा है या नहीं विभाग समीक्षा करे.

आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में तेजी लाएं – मुख्यमंत्री 

राज्य में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में से 20% केंद्रों का अपना भवन नही है. इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य संपन्न हो. विभाग द्वारा बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे स्टोर रूम, किचन, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें. 

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा पर जोर एवं बाल विवाह प्रथा जैसे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा एवं बाल विवाह प्रथा को रोकने के मद्देनजर विभाग नई योजना बनाएं. जिसके तहत 13 वर्ष से 19 वर्ष के सभी किशोरियों को डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित करने का काम हो. साथ ही किशोरी बच्चियों एवं महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाने हेतु भी निमित्त नई योजना तैयार कर विभाग प्रेजेंटेशन दे.

Filed Under: Women Tagged With: jharkhand, हेमंत सरकार, हेमंत सोरेन

  • « Go to Previous Page
  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Go to page 4
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

© 2016–2026